यहां पढ़ें 15 जुलाई, दिन सोमवार की दिनभर की पांच बड़ी खबरें। नीट विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के रुख से लेकर भोजशाला पर एएसआई की सर्वे रिपोर्ट और भारतीय स्टेट बैंक के कर्ज महंगा करने से खेल जगत से जुड़ी देश दुनिया की तमाम खबरें एक ही क्लिक में पढ़ सकते हैं।
- नीट विवाद NTA की नई स्थानांतरण याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस
सुप्रीम कोर्ट में NEET मामले पर हुई सुनवाई में सीजेआई चंद्रचूड़ की बेंच ने देश के सभी हाईकोर्ट में NTA के खिलाफ दायर याचिकाओं को ट्रांसफर करने के लिए नोटिस जारी किया है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट में नई याचिकाएं दायर करते हुए देश के सभी हाईकोर्ट में लगी याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग की थी।
इसके पहले 20 जून को एनटीए की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता, बॉम्बे और जोधपुर हाईकोर्ट में एजेंसी के खिलाफ दायर याचिकाओं की सुनवाई पर रोक लगाई थी।
2. भोजशाला की सर्वे रिपोर्ट ASI ने हाईकोर्ट में पेश की
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने धार में स्थित भोजशाला का सर्वे परा कर लिया है। एएसआई ने अपनी2,000 पेज की साइंटिफिक स्टडी के आधार पर तैयार रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंप दी है। करीब तीन महीने चली इस स्टडी के दौरान हिंदू और मुस्लिम पक्ष ने अपने-अपने दावे किए हैं। 22 जुलाई को हाईकोर्ट में अगली सुनवाई होगी। हिंदू पक्ष के वकील की ओर से दावा किया जा रहा है कि यहां 94 से ज्यादा क्षतिग्रस्त मूर्तियां बरामद की गई हैं।
3. SBI से कर्ज लेना हुआ महंगा
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने अपनी कर्ज की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। सोमवार को बैंक के इंटर्नल बेंचमार्क मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) को 5 से 10 आधार अंक बढ़ा दिया गया है। नई ब्याज दरें 15 जुलाई से लागू हो चुकी हैं।
बैंक के नोटिफिकेशन के अनुसार, एक साल के लोन पर एमसीएलआर 0.10 फीसदी बढ़ने के बाद 8.85 फीसदी हो गया।
बैंक ने 3 साल के खुदरा लोन पर ब्याज बढ़ाकर 9 फीसदी कर दिया है। यह लगातार दूसरा महीना है जब बैंक ने कर्ज को महंगा किया है।
4. विक्रम मिस्त्री बनें भारत के अगले विदेश सचिव
भारत के विदेश सचिव विनय क्वात्रा रविवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनकी जगह अब अगले विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री को नियुक्त किया गया है। विक्रम मिस्त्री ने सोमवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। इसके पहले वे राष्ट्रीय उप सुरक्षा सलाहकार के रूप में कार्यरत थे।
5. अर्जेंटीना ने रिकॉर्ड 16वीं बार जीता कोपा अमेरिकी कप
अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका 2024 के खिताबी मुकाबले में कोलंबिया को 1-0 से हराते हुए लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमा लिया है। निर्धारित समय तक दोनों टीमों की ओर से गोल का खाता नहीं खुला था, लेकिन एक्स्ट्रा टाइम में अर्जेंटीना ने गोलकर खिताब पर कब्जा जमाया। इस मुकाबले में अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी चोटिल हो गए।
इसके पहले अर्जेंटीना ने 2021 कोपा अमेरिका और 2022 विश्व कप के बाद तीसरा बड़ा खिताब जीतकर स्पेन की बराबरी कर ली, जिसने 2008 और 2012 यूरो चैम्पियनशिप के अलावा 2010 विश्व कप जीता था।